कौन है टीम इंडिया में अमिताभ बच्चन और कौन है मनोज बाजपई?
आपने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हाल में हुई वाइट बॉल क्रिकेट की श्रृंखलाओं में श्रेयस ईयर को देखा? आपने शुभमन गिल की तो बहुत तारीफ़ की, वरुण चक्रव्रथी की आरती उतारी, पर श्रेयस ईयर। आप कहेंगे हाँ भाई देख कि ईयर ने ODI की तीनों पारियों में रन बनाये। पहली में जब वो खेलने आये तो स्कोर 2 विकेट पर 19 रन था। ईयर ने 36 गेंदों में 59 रन ठोंके। दूसरे मैच में 57 गेंदों में 44 रन। और तीसरे मैच में 64 गेंदों में 78 रन। पर बड़ी बात ये नहीं है कि ईयर ने एक नहीं, दो नहीं, तीनों पारियों में रन बनाये। बड़ी बात ये है कि जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों को धुना। अरसे से ये माना जाता रहा है कि ईयर तेज़ गेंदबाज़ी पर परेशान होते हैं। पर इस बार तो उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों को बढ़ बढ़ कर सूता। उनका स्ट्राइक रेट तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 164 का रहा। जो अपने आप में विस्मयकारी है। ईयर टेस्ट मैचों में ख़ास नहीं चले। वजह ये मानी जा रही थी कि वो तेज़ गेंदबाज़ों को नहीं खेल पाते हैं। 14 मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 811 रन बनाये हैं। T20 में भी उनका औसत 30 का ही है। 59 मैच खेले और 1104 रन बनाये। इन दोनों फॉर्मेट में ईयर का नाम नहीं लिया जाता है। पर ODI में उनका नाम सबसे पहले लिया जाता है। 48 का औसत है। 65 मैचों में 2602 रन। पाँच शतक। ईयर कहते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ों को खेलने के लिये उन्होंने हाल फ़िलहाल में काफ़ी मेहनत की है। अब वो उछलती गेंदों पर हड़बड़ाते नहीं हैं। बल्कि सधे हुए शॉट मारते हैं। ईयर नंबर चार पर खेलते हैं और वहाँ अगर पारी सम्भालनी हो, या पारी को रफ़्तार देनी हो, दोनों ही काम ईयर बखूबी कर लेते हैं। राहुल द्रविड़ कहते हैं कि मैं ईयर को अंडर 19 के दिनों से देख रहा हूँ और उनका आत्मविश्वास मुझे बहुत अच्छा लगता है। जिस तरह से वो मैदान पर आते हैं, जो आत्मविश्वास झलकता है, वो बहुत अच्छा लगता है। ऐसा लगता है कि जैसे उनमें अपने को लेकर बेहद भरोसा है। पूर्व कोच संजय बाँगर कहते हैं कि भले ही टीम में कोई अमिताभ बच्चन हो, पर ईयर किसी मनोज बाजपई से कम नहीं हैं। ईयर की हाल फ़िलहाल में काफ़ी मट्ठी पलीद हुई थी। माना ये जा रहा था कि वो घरेलू क्रिकेट खेलने से कतराते हैं। इसके रहते उन्हें सेंट्रल कॉंट्रैक्ट से भी हटा दिया गया था। पर अब उनकी धमाकेदार वापसी हुई है। हमने तेज़ गेंदबाज़ों की तो बात की पर ईयर स्पिनर को भी काफ़ी अच्छा खेलते हैं। इंग्लैंड के आदिल रसीद की उन्होंने अपने सामने चलने नहीं दी। 2023 के ODI के वर्ल्ड कप में ईयर ने 530 रन बनाये थे। उनकी विशेषता ये है कि जब फील्ड फैली होती है, फिर भी वो ईयर को रन बनाये से नहीं रोक पाते हैं। अब चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। अगर ईयर वहाँ भी चमके तो ये देश के लिए बेहद अच्छी खबर होगी।